अजीत सिंह मर्डर : ‘विकास दुबे स्टाइल’ में कुख्यात शूटर गिरधारी का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर

लखनऊ. पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. विभूति खंड थाना इलाके में पुलिस ने गिरधारी का एनकाउंटर किया है. ये एनकाउंटर लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की अगुवाई में हुआ है. बताया जा रहा है कि गिरधारी उर्फ डॉक्टर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान एनकाउंटर में पुलिस की गोली से वो मारा गया. गिरधारी अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार और शूटर भी था.

अजीत सिंह को गोलियों से भून दिया था
बता दें कि बीते महीने राजधानी लखनऊ में हथियारबंद अपराधियों ने मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस हमले में अजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, फायरिंग के दौरान अजीत सिंह का एक साथी मोहर सिंह और एक डिलीवर ब्वॉय भी घायल हुआ था.

जांच में सामने आए थे दो नाम
अजीत सिंह हत्याकांड में कुंटू सिंह और गिरधारी का नाम सामने आया था. कुंटू सिंह फिलहाल अजमगढ़ की जेल में बंद है और 2013 में बीएसपी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या में शामिल रहा है. गिरधारी कुंटू सिंह का शूटर है जिसपर एक लाख का इनाम घोषित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here