अजमेर: 12वीं की परीक्षाएं आज से, 31 मार्च से होंगी 10वीं की परीक्षाएं

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं के एग्जाम की शुरुआत गुरुवार से हो गई। पहले दिन साइकोलॉजी का पेपर हो रहा है। इसके लिए बोर्ड कार्यालय में बोर्ड प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री सहित अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर शुरूआत की। इसके बाद बोर्ड कार्यालय के कंट्रोल रूम व सीसीटीवी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीनियर सेकेंडरी का एग्जाम 20 अप्रैल को समाप्त होगा। सेकेंडरी और प्रवेशिका परीक्षाएं 31 मार्च से प्रारम्भ होगी और 26 अप्रैल को समाप्त होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 11:45 बजे तक होगी।

6068 परीक्षा केंद्र बनाए

  • बोर्ड की परीक्षाओं के इस वर्ष 20 लाख 18 हजार 440 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए है। इन परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में 6068 परीक्षा केन्द्र बनाए गए, जो गत वर्ष की तुलना में 15 अधिक है।
  • राज्य में कुल 73 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील-संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमें 49 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र है।

यह परीक्षार्थी रजिस्टर्ड

  • सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 9 लाख 11 हजार 91, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 4 हजार 58 और विशेष योग्यजन श्रेणी में 899 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए हैं।
  • सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के कला वर्ग में 6 लाख 52 हजार 590, वाणिज्य वर्ग में 27 हजार 338 और विज्ञान वर्ग में 2 लाख 31 हजार 989 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट होंगे।
  • सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 91 हजार 88 प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 229 और विशेष योग्यजन श्रेणी में 1539 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here