छुट्टा जानवरों को लेकर अखिलेश ने एक बार फ‍िर भाजपा पर साधा निशाना

आए दिन नेताओं के विरोधी पार्टियों पर तंज कसे जाने की खबरें सामने आती रहती हैं, कोई न कोई अपने शब्दों के बाणों से एक दूसरे पर हमला करता ही रहता है. 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भी ये सिलसिला जारी था. काफी नेता अपने बयानों के कारण ही चर्चा में रहें थे. हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को छुट्टा जानवरों को लेकर बिना किसी का नाम लिए एक बार फ‍िर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी अखिलेश यादव अपनी जनसभाओं में छुट्टा जानवरों के मामले को लेकर भाजपा पर जमकर प्रहार करते थे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक समाचार की क्लिपिंग साझा की जिसमें दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में खुला घूम रहे 11 लाख से ज्यादा जानवर, मार्च में सांड के हमले से हुई दो लोगों की मौत, इसमें सड़क के बीचों-बीच सांड़ों के आपस में लड़ते हुए एक तस्वीर भी वीडियो में दिख रही हैं.

भाजपा पर तंज

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी जनसभाओं में छुट्टा जानवरों की समस्या को बहुत ही प्रमुखता से उठाते थे, और भाजपा पर यह तंज कसते थे, कि किसानों की आय दोगुनी हुए देर नहीं हुई कि महंगाई आसमान छू रही हैं, और किसानों की फसल छुट्टा जानवर खाये जा रहे हैं.

बीजेपी नेता और दिल्ली की करावल नगर सीट से पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर कसा तंज 

समाधान किया जाएगा: PM मोदी

इस समस्या को महसूस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को छुट्टा जानवरों से जो दिक्कतें हो रहीं हैं, उन दिक्कतों को हम गंभीरता से ले रहें हैं, और इस से निपटने के हमने रास्ते भी खोजे हैं. 10 मार्च को आचार संहिता समाप्त होने और नई सरकार बनने के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here