मोहाली आरपीजी हमले में अजमेर दरगाह के खादिम का बेटा गिरफ्तार

मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए आरपीजी हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने शनिवार को दरगाह अजमेर शरीफ के खादिम एवं अंजुमन संस्था के पदाधिकारी के बेटे तौसीफ चिश्ती उर्फ चिंकी को गिरफ्तार किया है। उस पर हमले के मुख्य आरोपी चढ़त सिंह को पनाह देने और पिस्तौल मुहैया करवाने का आरोप है। वह पांच साल से आतंकी लखबीर सिंह लंडा के संपर्क में था। लंडा ने ही इस हमले की साजिश रची थी।

पुलिस ने बताया कि आरपीजी अटैक की साजिश में तौसीफ भी शामिल है। वारदात को अंजाम देने के बाद जब चढ़त सिंह अजमेर भाग गया। वहां तौसीफ ने लंडा के निर्देश पर चढ़त को अजमेर के अल खादिम गेस्ट हाउस में ठहराया। अजमेर में कुछ दिन ठहरने के बाद चढ़त मुंबई के लिए निकल गया। अदालत ने तौसीफ को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, अमेरिका के जगरूप सिंह उर्फ रूप के निर्देश पर सुनील कुमार काला ने भी चढ़त को पनाह दी थी। उसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसकी निशानदेही पर पुलिस एके 56 और सौ कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस का यह ऑपरेशन काफी गुप्त था। इसके लिए स्पेशल टीम को भेजा गया था। 

आतंकियों के लिए अरदास भी करवाता था 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लंडा समेत अन्य आतंकी तौसीफ के संपर्क में थे। आतंकी अपने लिए उससे दरगाह में अरदास व चादर चढ़वाते थे। लंडा ने उसके खाते में तीन से चार लाख रुपये भेजे थे। रिमांड के दौरान पुलिस उसके खातों की भी जांच करेगी।

तैयार होगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट
पंजाब पुलिस आरपीजी हमले में चार्जशीट दायर कर चुकी है। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी। उसके बाद इस हमले से संबंधित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब पुलिस इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here