मोरना: ट्रैक्टर-ट्राली पर पाबंदी का जयंत ने किया विरोध

मुजफ्फरनगर। रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली पर बैन व्यवहारिक नहीं है। इन पर बैन लगाने से किसान खेती कैसे करेगा। भाजपा पर झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण पर भाजपा नेताओं ने झूठ में ही प्रचार प्रसार किया। इसके साथ ही अग्निवीर आदि को लेकर भी उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरा। वह भोपा से किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली निकालते हुए मोरना में किसान सम्मेलन तक पहुंचे।

मोरना मिल पर आयोजित किसान सम्मेलन रैली में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सम्मेलन में धनतेरस पर भी भीड़ का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब धन नहीं है तो धनतेरस किस तरह मनाएंगे। किसान सहित प्रत्येक वर्ग में मायूसी छायी हुई है। हम सब एक-दूसरे का सहारा बनें। कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली के बिना किसान खेतीबाड़ी कैसे करेगा। ट्रैक्टर ट्रॉली रैली निकालकर क्षेत्र की जनता ने अपनी गर्मी का अहसास करा दिया है। खटारा रोडवेज व खटारा सरकारी वाहन सड़कों पर चल सकते हैं तो फिर किसान का ट्रैक्टर क्यों नहीं।

बोले- टोपी-पगड़ी वाले जानते हैं परिवर्तन करना

उन्होंने कहा कि किसानों के मंच से कभी झूठ नहीं बोला जाता है। जो वादे किये जाते हैं, सच्चे किये जाते हैं। किसान अपनी बात मनवाने के लिए सभी तरीके जानता है। टोपी, पगड़ी वाले परिवर्तन करना जानते हैं। चीते व कबूतर से देश का विकास होने वाला नहीं है। चीनी मिलों पर किसानों का अरबों बकाया है। सरकार उसे दिलाने का कार्य तो करती नहीं है तथा बिजली विभाग की टीम को घर में घुसने का लाईसेंस दे दिया गया है।

लंपी को षड्यंत्र बताया

युवा विधायक चन्दन चौहान एक मिसाल व नजीर साबित हुए हैं। जिन्हें जनता का भरपूर विश्वास मिला है। सरकार की नाकाम नीतियों के कारण आज प्रत्येक किसान पर 74000 रुपये का कर्ज है। लंपी बीमारी एक षडयंत्र है। न गाय रहेगी, न गाय का मुद्दा रहेगा। मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रभात उर्फ गुड्डू तोमर, विधायक राजपाल बालियान, विधायक प्रसन्न चौधरी, अनिल कुमार, पूर्व योगराज सिंह, बालियान, रमा नागर, अनुज पहलवान आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here