अखिलेश ने चला बड़ा दांव, स्वामी प्रसाद मौर्य को विधान परिषद भेजने की तैयारी

छह जुलाई को खाली हो रहीं विधान परिषद की 13 सीटों के लिए अखिलेश यादव ने बड़ा दांव चला है। सपा ने यूपी विधानसभा चुनाव में मात खाए स्वामी प्रसाद मौर्य को अब विधान परिषद भेजने की तैयारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम पर मुहर भी लगा दी है, हालांकि पार्टी की तरफ से अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है। बतादें कि 6 जुलाई को विधान परिषद में भाजपा के 3, सपा के 6, बसपा के 3 और कांग्रेस के एक एमएलसी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसको लेकर सपा समेत सभी अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं।

विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई कद्दावर नेता हारे थे, जिन्हें भी विधान परिषद भेजने की तैयारी चल रही है। इनमें से प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी नाम भी शामिल है। विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नौ जून तक नामांकन होंगे। 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 13 जून नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी। वहीं जरूरत पड़ी तो 20 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा। उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।

इनका पूरा हो रहा कार्यकाल

विधान परिषद में जिन 13 सदस्यों का कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म हो रहा है। उसमें योगी आदित्यनाथ (रिक्त), केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, अतर सिंह राव, डॉ. कमलेश कुमार पाठक, रणविजय सिंह, शतरुद्र प्रकाश, जगजीवन प्रसाद व बलराम यादव शामिल है। दिनेश चंद्र, दीपक सिंह, सुरेंद्र कुमार कश्यप, राम सुंदर का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है।

ये है गणित

जीतने के लिए हर प्रत्याशी को 29 वोट चाहिए होंगे। भाजपा एवं सहयोगियों के 273 सदस्य हैं लिहाजा भाजपा 9 सीटें जीतने की स्थिति में है। वहीं सपा व सहयोगियों के 125 सदस्य हैं। सपा भी चार सदस्य जीतने की स्थिति में है। ऐसे में संभव है कि राज्यसभा की तर्ज पर सभी 13 एमएलसी निर्विरोध चुन लिए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here