कन्नौज पहुंचे अखिलेश, बूथ कमेटियों संग किया चुनावी मंथन

लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी चरण में कन्नौज संसदीय सीट के लिए भी नामांकन होने हैं। कन्नौज में अभी सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इसी बीच गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे। यहां पार्टी कार्यालय में जिले के सभी बूथ कमेटी के अध्यक्ष संग बैठक की। बैठक के दौरान बूथों की तैयारियों को परखा। बूथ कमेटियों संग चुनावी तैयारी पर मंथन किया।

पार्टी कार्यालय के सभागार में हो रही बैठक में सिर्फ बूथ कमेटी से जुड़े पदाधिकारी ही मौजूद हैं। किसी और को वहां नहीं जाने दिया गया है। मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी गई है। यहां के बाद वो शहर में कई और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। 

उम्मीदवारी पर अभी चुप्पी
चर्चा रही कि गुरुवार को अपने भृमण के दौरान अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि बैठक के दौरान ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है। कुछ बूथ कमेटियों से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि पार्टी मुखिया ने उन सभी के मन को टटोला है। सभी ने उनसे ही चुनाव लड़ने को कहा है। हालांकि इस पर अभी उन्होंने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here