अखिलेश ने श्रद्धांजलि सभा से शुरू किया पश्चिम में चुनावी अभियान

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. अखिलेश यादव ने आज सहारनपुर के तीतरो में रैली की. इस दौरान उन्होंने यूपी की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष (Akhilesh Yadav On Yogi Government) बोले कि त्योहारों के बाद योगी सरकार के दिन पूरे होने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से धोखा देने वालों और झूठ बोलने वालों से सावधान रहने की अपील की.

अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम योगी सिर्फ नाम बदलने में विश्वास रखते हैं. नाम बदलने के अलावा यूपी में कोई विकास नहीं हुआ है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. सहारनपुर में जनसभा (Saharanpur Rally) को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र ने एयरपोर्ट, ट्रेन, बंदरगाह सब बेच दिए. किसानों का समर्थन करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा किसानों (Akhilesh Support Farmers) को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. लेकिन बीजेपी सरकार में किसानों को गाड़ी से कुचला जाता है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अपनी बातों से पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, महेंद्र सिंह टिकैत और चौधरी यशपाल सिंह को भी खुद से जोड़ने की कोशिश की.

‘किसानों को कुचलने की कोशिश’

रैली के दौरान अखिलेश यादव ने एक बार फिर से लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और कानपुर की घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों को कुचलने की कोशिश की जा रही है. एक दिन बीजेपी देश के संविधान को भी कुचलने का काम करेगी. इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर देश को बेचने की कोशिश का आरोप लगाया. तीतरो में जनसभा के माध्यम से अखिलेश यादव ने किसानों को अपने हक में करने की पूरी कोशिश की. उन्होंने लखीमपुर खीरी का भी मुद्दा उठाया.

जाट वोट साधने पर अखिलेश यादव का जोर

यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अखिलेश यादव ने रैलियां और चुनावी कार्यक्रम तेज कर दिए हैं. हालांकि पश्चिमी यूपी में चुनाव से पहले ये अखिलेश की पहली जनसभा है. तीतरो कैराना लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. सपा इस विधानसभा क्षेत्र का जाट वोट अपने हक में करने की हर संभव कोशिश कर रही है. बता दें कि पूर्व मंत्री चौधरी यशपाल सिंह की 100वीं जयंती के मौके पर अखिलेश ने उनकी समाधि पर पुष्प भी अर्पित किए. उसके बाद वह मंच पर पहुंचे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here