मुजफ्फरनगर में जयंत चौधरी की आशीर्वाद पथ रैली कल

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा में स्थित डीएवी कॉलिज के मैदान में कल राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की आशीर्वाद पथ रैली होने जा रही है। इस रैली की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं कल 11 बजे जयंत चौधरी हेलीकॉप्टर से यहाँ पहुँचेंगे। जिसके बाद रैली को संबोधित करने के बाद जयंत चौधरी अमरोहा के लिए प्रस्थान करेंगे वहाँ भी कल जयंत चौधरी एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बताया जा रहा है कल की इस जनसभा में भारी भीड़ के पहुँचने की आशंका है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने भी अपनी सारी तैयारियाँ पूरी कर ली है। जयंत की कल होने वाली रैली बुढ़ाना विधानसभा सीट पर होगी, जिसमें हमेशा से हिन्दू-मुस्लिम चुनाव होता आया है और इसी विधानसभा के जाटों का सबसे ज्यादा लोकदल की और झुकाव भी रहता है। यहाँ होने वाली कल की जयंत की इस रैली से ये भी क़यास लगाए जा रहे, कि कही ना कही इस रैली के माध्यम से जयंत जाट मुस्लिम वोट बैंक को अपनी और खींचने की कोशिश करेंगे।  राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने भाजपा सरकार पर बढ़ती महंगाई को लेकर निशाना साधा तो उसी के साथ-साथ देश में हर सरकारी सिस्टम को बेचने का भाजपा पर आरोप लगाया, वही राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और लोकदल की गठबंधन सरकार बनने की घोषणा की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल की आशीर्वाद पद जनसभा रैली मिशन 2022 की तैयारी को लेकर शुरू हो गई है, जो कि 7 अक्टूबर को हापुड़ के नूरपुर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को बागपत के बड़ौत में खत्म होगी। इसी बीच उत्तर प्रदेश के 17 जनपदों में आशीर्वाद पद रैली जनसभा होगी, जिसमें यूपी के हापुड़, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हाथरस, बुलंदशहर, सहारनपुर, गाजियाबाद, शामली, मेरठ, अमरोहा, नोएडा, आगरा, मथुरा, रामपुर, मुरादाबाद और बागपत जनपद होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here