झूठ बोलना बंद करें अखिलेश यादव : सुरेश खन्ना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को झूठ बोलने से परहेज करने की सलाह दी है। सुरेश खन्ना का कहना है कि सरकार पर झूठे आरोप लगाने से कोई नेता जनता का भला नहीं कर सकता है। 

मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को यहां कहा कि जनता भी झूठ बोलने वाले नेता को पसंद नहीं करती। इसीलिए बेहतर यही है कि अखिलेश यादव रोज प्रदेश सरकार पर झूठा आरोप लगाने की राजनीति करना बंद करें। 

उन्होंने कहा कि सपा नेता को शायद यह पता नहीं है कि सूबे की जनता उसी को नेता मानती है जो उसके दुखदर्द की चिंता करता हो, गांवों में लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए जाता हो। जनता ऐसे नेता का साथ नहीं देती जो कोरोना के भय से अपने घर के बाहर ही निकलने से डरता हो। 

दरअसल अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि भाजपा की अदूरदर्शी नीतियों के कारण बेरोजगारी ने अपना विकराल रूप दिखाया है। इसको लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि अखिलेश यादव राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन वह झूठ बोलते हैं। बिना तथ्यों की पड़ताल किए हुए सार्वजनिक बयान देते हैं। 

मंत्री ने कहा कि सपा मुखिया को मालूम होना चाहिए कि इन्वेस्टमेंट मीट के दौरान उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए देश तथा विदेश के बड़े-बड़े निवेशकों से 1045 निवेश प्रस्ताव मिले थे। इन निवेश प्रस्तावों के जरिए राज्य में 4.28 लाख करोड़ रुपए का  निवेश होना था, जिसमें से 215 उद्योगपतियों ने 51,240.25 करोड़ रुपए का निवेश कर अपने उद्यम लगा दिए हैं, जबकि 37,478.63 करोड़ रुपए का निवेश प्रक्रिया में है। 

उन्होंने कहा कि 130 उद्यमों में इस वर्ष उत्पादन शुरू हो जाएगा और 86,842.89 करोंड रुपए की लागत से लगाए जाने वाले 449 उद्यमों के निर्माण का कार्य भी इसी वर्ष प्रारम्भ होगा। ऐसे में अखिलेश यादव को इन सारे तथ्यों की जानकारी करके ही बयान देना चाहिए।  

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का यह भी कहना है कि निवेश संबंधी जो आकड़े उन्होंने बताए हैं, उनके बारे में अखिलेश यादव औद्योगिक विकास विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने पर उन्हें पता चलेगा कि जो उद्योगपति सपा सरकार के गुंडाराज से आजिज होकर यूपी में निवेश नहीं कर रहे थे, वही उद्योगपति योगी सरकार की नीतियों तथा सरकार के प्रयासों से राज्य में खुशी-खुशी निवेश कर रहें हैं। 

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव झूठ बोलना बंद कर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ सहित यूपी के तमाम जिलों में जाकर स्वयं देखे कि सैमसंग, आइका, ब्रिटानिया, डिक्सोन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपनी यूनिट राज्य में लगा ली है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here