PM मोदी के साथ कश्मीरी नेताओं की मीटिंग खत्म, मीटिंग से बाहर निकले नेता

दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के नेताओं की अहम बैठक खत्म हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में  8 राजनीतिक दलों के 14 नेताओं ने शिरकत की थी. बैठक करीब साढ़े तीन घंटे चली. इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, एनएसए अजित डोभाल के अलावा कुछ अन्य बड़े अधिकारी भी शामिल हुए.

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सूत्रों के मुताबिक बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई-

  1. केंद्र की ओर से प्राथमिकता के आधार पर परिसीमन पर चर्चा हुई
  2. जम्मू-कश्मीर के नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने  के लिए कहा गया है.
  3. जम्मू-कश्मीर के नेातओं को आश्वासन दिया गया है कि चुनाव के बाद इसे राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
  4. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया है कि जम्मू-कश्मीर में कोई डेमोग्राफिक चेंज नहीं होगा.
  5. जम्मू-कश्मीर के नेताओं को आश्वासन दिया गया कि भूमि और रोजगार सुरक्षा दी जाएगी

यह खबर अपडेट हो रही है…!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here