नूपुर शर्मा के समर्थक की उदयपुर में हत्या के बाद यूपी में अलर्ट

राजस्थान के उदयपुर में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले टेलर कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या की सनसनी घटना के बाद यूपी अलर्ट हो गया है। यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर पूरी तरह चौकस है। पिछले दिनों यूपी में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद पुलिस किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती।

गौरतलब है कि उदयपुर में मोहम्मद रियाज नाम के एक शख्स ने कन्हैयालाल नाम के शख्स का सिर कलम करने के बाद एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में वो खंजर पर लगे खून को देख हंसते हुए कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि उसने एक सिर कलम कर लिया है। इसके बाद वो धार्मिक नारा लगाते हुए कहता है कि हम जिएंगे और मरेंगे पैंगबर के लिए। यही नहीं हमलावर ने वीडियो में पीएम मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी थी।

दरअसल इस पूरे विवाद की शुरूआत एक टीवी डिबेट के दौरान हुई थी जिसमें बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैंगबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद कई अरब देशों ने भारतीय राजदूतों को बुलाकर इस बयान की निंदा की थी। धीरे-धीरे ये मामला बढ़ता चला गया और 2 जून को यूपी के कानपुर और 8 जून को प्रयागराज में हिंसा की शक्ल में सामने आया। यही नहीं इस दौरान देश के दूसरे राज्यों में भी हिंसा की घटनाएं देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here