दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रचार के लिए सभी दलों को मिला 1798 मिनट का समय

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दूरदर्शन और आकाशवाणी पर राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार का समय तय करने के लिए आज एक ड्रा निकाला गया. सभी राजनीतिक दलों को प्रसारण के लिए कुल 1,798 मिनट आवंटित किए गए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने कहा, ‘इस प्रसारण समय में, दूरदर्शन और आकाशवाणी दोनों में टीएमसी को 90 मिनट, BSP को 307, बीजेपी को 478, सीपीआई को 92, सीपीआई (एम) को 90, कांग्रेस को 151, NCP को 90, NPP को 90, RLD को 107 और SP को 303 मिनट आवंटित किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here