दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा आए केस, 38 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना के केसों (Corona Case) में लगातार इजाफा हो रहा है, जबकि राजधानी में कोविड (Covid-19) की रफ्तार धीमी पड़ रही है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि 38 मरीजों की मौत हो गई है. यहां सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 61,954 हो गई है, जबकि कोरोना संक्रमण दर 18.04 फीसदी हो गई है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,541 हो गया है. 

दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,756 केस सामने आए हैं, जबकि कोविड का कुल आंकड़ा 17,71,028 पहुंच गया है. एक दिन में 17,494 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि कुल आंकड़ा 16,83,533 है. होम आइसोलेशन में 48,356 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.49 फीसदी है. कोरोना की रिकवरी दर 94.05 फीसदी है. 

राजधानी में पिछले 24 घंटे में 59,629 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,43,31,522 पहुंच गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 42,239 है और कोरोना डेथ रेट 1.44 फीसदी है. वहीं, देश में बीते 24 घंटों में 3.47 लाख कोरोना मामले सामने आए. कोरोना से 703 लोगों की मौत हुई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,88,396 हो गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ये आंकड़े साझा किए हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here