प्रशासन की ना के बावजूद खतौली की मंडी में होगी गठबंधन की रैली

मुजफ्फरनगर में रालोद सपा और बसपा गठबंधन ने ऐलान किया है कि भाईचारा रैली खतौली की मंडी के मैदान पर ही होगी पुलिस प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। जिले के हालात की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

शनिवार को सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत राठी, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, पूर्व राज्यसभा सांसद राजपाल सैनी ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा की हार की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। खतौली में गठबंधन भाईचारा सम्मेलन कर जनता का आभार जताना चाहता है। आखिर प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है कि भाईचारा सम्मेलन के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है।

गठबंधन के नेताओं ने कहा कि अब से पहले भी मंडी के मैदान पर ही सभी राजनीतिक दलों की जनसभाएं होती रही है, इस बार भी मंडी के मैदान पर ही होगी। प्रशासन चाहता है कि सीता शरण इंटर कॉलेज के मैदान पर जनसभा की जाए ,जबकि गठबंधन प्रशासन के इस निर्णय के अधीन नहीं है। रालोद नेता अजीत राठी ने कहा कि प्रशासन का रवैया एक तरफा है।

उप चुनाव में जीत के बाद गठबंधन की ओर से खतौली में बुलाए गए भाईचारा सम्मेलन की प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। गठबंधन के नेताओं ने कहा कि प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। खतौली में तय समय पर हर हाल में भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिले के माहौल की जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी।इससे पहले शुक्रवार को दिनभर भाईचारा सम्मेलन की अनुमति को लेकर ऊहापोह की स्थिति रही। रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी और सुधीर भारतीय देर रात डीएम चंद्रभूषण सिंह से मिलने पहुंचे। लेकिन सम्मेलन की अनुमति पर सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद रालोद नेताओं की सरकुलर रोड स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। 

जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि प्रशासन जान बूझकर भाईचारा सम्मेलन को रोकने का प्रयास कर रहा है, जबकि संगठन की पूरी तैयारी है। गठबंधन के नेता भाईचारा सम्मेलन में शामिल होंगे और पूरी ताकत के साथ सम्मेलन को सफल बनाया जाएगा।

विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि प्रशासन का रवैया एकतरफा है। जिले के लोग पूरी हकीकत समझ चुके हैं। मुजफ्फरनगर में जनता का बहुमत गठबंधन के साथ है। वर्तमान में किसानों के हालात किसी से छिपे नहीं है। 

आज रालोद कार्यालय पर की जाएगी तैयारी
भाईचारा सम्मेलन के लिए शनिवार सुबह 10 बजे  रालोद कार्यालय पर गठबंधन के नेता पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इसके बाद सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन करेंगे और जिले के माहौल की जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी।

पहले रोका जा चुका मदन भैया का काफिला
जिले में इससे पहले खतौली विधायक मदन भैया का काफिला भी रोका जा चुका है। आचार संहिता का हवाला देते हुए पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया था। बाद में काफिले की गाड़ियां कम की गई तो उन्हें जिले में आने की अनुमित दी गई थी।

किसानों और विपक्ष को बनाया जा रहा निशाना
रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन किसानों और  विपक्ष को निशाना बना रहा है। भाकियू अंबावता के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की गई। रतनपुरी में किसान नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया। नंगला जट में धरने पर बैठे किसानों के साथ भी सही व्यवहार नहीं हुआ। विपक्ष को जिले में विकास कार्य नहीं करने दिए जा रहे हैं। किसानों को एकजुट होकर अपने हकों के लिए संघर्ष करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here