अमेठी: दूसरे दिन भी हुई पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की संपत्तियों की जांच

उत्तर प्रदेश शासन सतर्कता अधिष्ठान सूचना सेक्टर लखनऊ एसपी के पत्र पर जिलाधिकारी की ओर से गठित टीम ने दूसरे दिन भी पूर्व खनन मंत्री की संपत्तियों की जांच की। आवास विकास कॉलोनी स्थित पूर्व मंत्री और उनके बेटों के नाम दर्ज पांच मकानों की टीम ने नाप जोख की।

उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान अधिसूचना सेक्टर लखनऊ एसपी के पत्र पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व आजीवन कारावास की सजा काट रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके दोनों बेटों के संपत्तियों की जांच चल रही है। गठित टीम गायत्री प्रजापति एवं उनके पुत्र अनिल प्रजापति और अनुराग प्रजापति द्वारा विभिन्न स्थानों पर आवासीय भवनों का निर्माण व क्रय किए जाने आदि की जांच कर रही है।

डीएम की ओर से गठित टीम ने शनिवार को दूसरे दिन भी आवास विकास कॉलोनी व परसावां गांव पहुंचकर आवासीय मकानों आदि की जांच की। टीम में मौजूद राजस्व एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने आवास विकास कॉलोनी स्थित पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व पुत्र अनिल प्रजापति के नाम दर्ज एक-एक आवासीय मकान तो वही अनुराग प्रजापति के भूखंड में स्थित तीन मकानों के अभिलेखों की जांच करते हुए बाहर से ही नाप जोख की। हालांकि जब उक्त टीम आवास विकास कॉलोनी पहुंची तो सपा विधायक महाराजी प्रजापति और उनके बड़े बेटे अनिल प्रजापति कहीं बाहर निकल रहे थे।

उसके बाद उन्होंने अधिकारियों से बात की और निकल गए। वहीं, घर में किसी के नहीं होने के चलते अन्य मकानों में ताला लगा था। कमरे बंद थे इसलिए टीम बाहर से ही नाप जोख कर चली गई। एसडीएम प्रीति तिवारी ने बताया कि टीम द्वारा जांच की गई है। आवासीय मकानों की नाप जोख हुई है। अन्य संपत्तियों की जांच चल रही है।

पैतृक गांव में नहीं है पूर्व मंत्री का मकान
पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के पैतृक गांव परसावां डीएम व डीएम की ओर से गठित टीम पहुंची तो पता चला कि पूर्व खनन मंत्री के नाम पैतृक गांव में कोई मकान नहीं है जितने भूखंड में मकान बना है उसमें पूर्व मंत्री के चारों भाइयों का मकान है और पूर्व मंत्री के हिस्से की भूमि पर मकान नहीं है।

पहले भी सीबीआई ने मारा था छापा
पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास विकास कॉलोनी स्थित मकान और आवास पर सीबीआई ने जून 2019 में छापेमारी की थी। उस दौरान पूर्व मंत्री जेल में निरुद्ध थे। सीबीआई टीम छापामारी के दौरान दस्तावेज कंप्यूटर आदि सीज कर ले गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here