सावरकर विवाद के बीच संजय राउत ने की राहुल की जमकर तारीफ

जेल से बाहर निकलने के बाद उद्धव गुट के नेता संजय राउत एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। वे फिर से मीडिया में आकर लगातार बयान दे रहे हैं। इसबार उन्होंने राहुल गांधी के बारे में बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को सच्चा दोस्त बताया है जबकि भाजपा के नेताओं पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे शख्स हैं जो वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों के बावजूद दोस्त की तरह जुड़े रहते हैं।  भाजपा में भी मेरे दोस्त हैं लेकिन जब मैं जेल में था तो खुश थे, यह मुगल काल की राजनीति है। राउत के बयान से यह लग रहा है कि अब ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक हो गया हो।

अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद राहुल ने मुझे कॉल किया: राउत
संजय राउत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बीच अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद राहुल गांधी ने कल मुझे फोन किया और चेक किया। उन्होंने कहा कि हम आपकी भलाई के बारे में चिंतित हैं और कहा कि ध्यान रखना, हम फिर से मिलकर काम करेंगे।

क्या सावरकर विवाद पर राहुल का ठाकरे गुट के साथ पैचअप हो गया
राहुल गांधी के हावभाव और शिवसेना नेता की सार्वजनिक प्रशंसा टीम ठाकरे द्वारा चेतावनी के बाद एक पैच-अप का संकेत देती है। ऐसा लग रहा है उद्धव गुट के नेता सावरकर पर दिए बयान को भूलकर आगे बढ़ने को तैयार हों। या ये भी हो सकता है कि उद्धव ठाकरे ने राहुल को सावरकर पर बयान देने से बचने के लिए कहा हो जिसपर राहुल तैयार हो गए हों।  बता दें कि पिछले हफ्ते, राहुल गांधी, जो अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए महाराष्ट्र में हैं, ने जेल में रहने के दौरान अंग्रेजों से दया मांगने के लिए वीर सावरकर की आलोचना की। उन्होंने उन पर अंग्रेजों से अपील करके महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा देने का भी आरोप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here