जम्मू कश्मीर: G-20 की अध्यक्षता भारत को मिलने पर खुशी- फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने से खुश हैं। आगे उन्होंने कहा कि  उम्मीद है कि प्रधानमंत्री यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में कामयाब होंगे, क्योंकि इससे दुनिया की आर्थिक हालत खराब कर दी है। भारत, पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ मिलकर मुश्किलों का हल निकाले।

जम्मू कश्मीर भारत का मुकुट

इससे पहले रविवार को सांसद फारूक अब्दुल्ला ने सांबा में एक कार्यक्रम में कहा कि हम गांधी के हिंदुस्तान के हैं, कभी पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कहा है। जम्मू-कश्मीर हिंदुस्तान का मुकुट है। भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं है, सभी के भगवान हैं।

उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 को निरस्त कर जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ धोखा किया गया है। आज दूसरे क्षेत्र के लोग जम्मू में आकर डोगरों का अधिकार छीन रहे हैं। नेकां अध्यक्ष ने कहा, जब हमने 1996 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था, तब फूल वाले व हाथ वाले कहां थे। उस समय न तो फौज थी, न ही सुरक्षा बल। आज कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर फौज है। फिर भी लोग मारे जा रहे हैं। आज घर बनाने के लिए लोगों को रेत-बजरी नहीं मिल रही है, वह भी बाहर जा रहे हैं। 

नेकां अध्यक्ष ने कहा, हमारी रियासत के पढ़े लिखे बच्चे दर बदर हो रहे हैं। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। अब कहा जा रहा है कि हिंदुओं को खतरा है। डॉ. फारूक ने कहा, मारने वाला भी भगवान है, बचाने वाला भी भगवान है। उन्होंने कहा, सभी को एकजुट होकर देश को बचाना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here