अग्निपथ पर छिड़े बवाल के बीच वाराणसी में जुमे की नमाज शांति से संपन्न

वाराणसी में शुक्रवार सुबह से अग्निपथ योजना पर छिड़े बवाल के बीच जुमे की नमाज शांति से संपन्न हो गई। ज्ञानवापी परिसर समेत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहे। शहर से लेकर गांवों तक जमीन से आसमान तक चप्पे-चप्पे की निगरानी की गई। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी।

प्रयागराज सहित विभिन्न शहरों में पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा को देखते हुए इस जुमे को लेकर पुलिस काफी सतर्क रही पुलिस आयुक्त से लेकर दरोगा तक सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील करते रहे। मुस्लिम संगठनों की अपील का असर साफ नजर आया और नमाजी सीमित संख्या में ही ज्ञानवापी परिसर में नमाज अदा करने पहुंचे।
करीब 350 नमाजियों ने ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की।नमाजियों ने देश में खुशहाली और शांति के लिए दुआ मांगी। इधर, अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के कारण हर जगह विशेष सतर्कता बरती गई।

ज्ञानवापी परिसर में शुक्रवार को पिछली बार के मुकाबले कम नमाजी पहुंचे। पिछले जुमे पर नमाजियों की संख्या एक हजार से ज्यादा थी। ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी, बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी कमेटी और जमीयत उलमा-ए-उत्तर प्रदेश (पूर्वी जोन) सहित अन्य संगठनों ने अपने पास के मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की थी। वाराणसी की मदनपुरा, जंगमबाड़ी और बंगाली टोला में नमाज के दौरान उस क्षेत्र के वरिष्ठ लोग भी पुलिस के साथ निगरानी करते रहे। 

ज्ञानवापी परिसर के बाहर का नजारा

शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के पहले से ही नमाजियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। अधिकांश नमाजी घर से ही वजू करके आए थे, हालांकि परिसर में भी वजू करने के लिए इंतजाम किया गया था। गेट नंबर चार के बाहर पिछले दिनों की तरह सुरक्षा व्यवस्था तो चाक चौबंद रही, लेकिन सड़क पर बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। 

लोहता मस्जिद के बाहर तैनात फोर्स

ज्ञानवापी परिसर के गेट नंबर चार तक आने-जाने में किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं थी। जुमे की नमाज अदा करने के बाद नमाजी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए। ज्ञानवापी परिसर से लेकर गेट नंबर चार तक सुरक्षा की व्यवस्था सख्त रही। नमाज के दौरान भी मीडिया को गेट नंबर चार तक जाने की अनुमति रही।

बजरडीहा मस्जिद के बाहर का नजारा

ज्ञानवापी प्रकरण और पिछले दो जुमे पर प्रदेश के अन्य शहरों में हुई घटनाओं को देखते हुए पुलिस काफी अलर्ट रही। खास करके मस्जिदों के बाहर पुलिस की भारी फोर्स तैनात रही। सोनारपुरा सहित अन्य इलाके में ड्रोन कैमरे से पुलिस ने निगरानी की। 

रेवड़ी तालाब के बाहर फोर्स

ज्ञानवापी प्रकरण और जुमे की नमाज के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में हुई घटनाओं को देखते हुए पुलिस काफी अलर्ट रही। खास करके मस्जिदों के बाहर पुलिस की भारी फोर्स तैनात रही। सोनारपुरा सहित अन्य इलाके में ड्रोन कैमरे से पुलिस ने निगरानी की।

संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्ती

आदमपुर, जैतपुरा, चौक के दालमंडी, नई सड़क, हड़हा सराय, बेनिया और मदनपुरा, बजरडीहा आदि इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी धर्म गुरुओं से शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here