अमित शाह ने लालू यादव को लेकर कह दी बड़ी बात; सीएम नीतीश कुमार ने कल बोला था हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कटिहार लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने जदयू उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी को वोट देने की अपील की। गृह मंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी इस देश में जातिवाद और तुष्टिकरण को समाप्त करने का काम किया। इतने सालों से कांग्रेस और लालू जी कहते थे गरीबी हटाओ। लेकिन, गरीबी नहीं हटी थी। 10 साल में ही मोदी जी ने देश की जनता को मुफ्त में पांच किलो अनाज देने का काम किया। 12 करोड़ शौचालय और चार करोड़ घर देने का काम किया। 10 करोड़ से ज्यादा माताओं को उज्ज्वला गैस देने का काम किया। पिछले 10 साल के अंदर पीएम मोदी ने गरीबों के जीवन में परिवर्तन में लाने का काम किया।

कांग्रेस पार्टी की गोद में लालू यादव और उनके बेटे बैठे हैं
अमित शाह ने कहा कि लालू और कांग्रेस एक होकर भाजपा और जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। आप लोगों को लालू-राबड़ी का शासन याद है न? बिहार को जंगलराज में बदलकर इस लालू प्रसाद यादव ने रख दिया था। गरीब, पिछड़ा और दलित पर अत्याचार होते थे। जब से एनडीए की सरकार आई तो गरीबों पर अत्याचार खत्म हो गया। आज लालू यादव कांग्रेस पार्टी के साथ बैठे हैं। मैं लालू यादव को कहना चाहता हूं कि इसी कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा समाज का विरोध किया। काका साहेब कालेलकर कमीशन की रिर्पोट को दबाकर रख दिया। मंडल कमीशन का विरोध किया। पिछड़ों के विरोधी कांग्रेस पार्टी की गोद में लालू यादव और उनके बेटे बैठे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहला अति पिछड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने का काम किया। एक गरीब चाय बेचने वाले के बेटे को भाजपा को प्रधानमंत्री बनाया। पीएम मोदी ने पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा देकर आयोग बनाने का काम किया। 16 नई जातियों को ओबीसी में जोड़ने का काम किया। 

बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं इंडी गठबंधन वाले
गृह मंत्री बिहार और सीमांचल में कई विकास योजनाओं का जिक्र किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा इंडी गठबंधन वाले बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं। नीतीश बाबू ने बिहार के घर-घर में बिजली पहुंचाई है। लेकिन, कांग्रेस और लालू प्रसाद फिर से पिछड़ों पर अत्याचार करना चाहती है। मैं लालू जी और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपकी सरकार थी, लेकिन बिहार को क्या दिया? मोदी जी ने 10 साल में काफी कुछ दिया। मोदी ने कांग्रेस के दो लाख अस्सी हजार करोड़ के बदले नौ हजार 23 हजार करोड़ रुपया बिहार के विकास के लिए दिया। इसके अलावा चार लाख करोड़ सड़क और पुल के लिए, एक लाख करोड़ रेलवे के उत्थान के लिए दिया है।

घर में घुसकर आतंकियों का सफाया करने काम किया
गृह मंत्री ने कहा कि बिहार वालों आप बताओ कश्मीर हमारा है या नहीं? खरगे जी कहते हैं बिहार और राजस्थान को कश्मीर से क्या लेना देना। धारा 370 को लालू और कांग्रेस पार्टी पिछले 70 साल बचाकर बैठी थी। मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया। मोदी जी ने नक्सलवाद समाप्त किया और आतंकवाद पर नकेल कसी। कांग्रेस की सरकार में आतंकवादी आए दिन बम धमाके करते थे, अशांति फैलाते थे लेकिन कोई कुछ नहीं करता था। मोदी जी आई तो उरी और पुलवाला में हमला हुआ। इन दोनों हमले के 10 दिन के अंदर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया गया और पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया करने काम किया। 

एक दिन पहले नीतीश कुमार ने लालू परिवार ऐसे बोला था हमला
कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालू परिवार पर  विवादित टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इन दिनों सब कुछ दावा करते हैं। जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया। अब, इन दिनों यह उनके बच्चे हैं। आप पैदा तो बहुत कर दिए। इतना ज्यादा बाल-बच्चा किसी को पैदा करना चाहिए किसो को क्या? लेकिन, इतना किया। अब उन्होंने अपने बेटे-बेटियों सबको शामिल कर लिया है, वो हर जगह कुछ-न-कुछ कहते रहते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here