पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती पर बोले अमित शाह- संवेदनशील निर्णय, आम आदमी को मिलेगी राहत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बहुत ही संवेदनशील निर्णय है और इससे न केवल आम आदमी को राहत मिलेगी बल्कि मुद्रास्फीति में भी कमी आएगी. शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को और कम करके लोगों को अधिक राहत देने का सराहनीय काम किया है.

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिवाली पर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कमी करके आम जनता को बड़ी राहत दी है.’’ शाह ने हिंदी में ट्वीट करके कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी दी गई राहत बेहद संवेदनशील फैसला है. इसके लिए मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं.’’

महंगाई में भी कमी आएगी

गृह मंत्री ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री के इस ‘दिवाली उपहार’ से न सिर्फ आम आदमी को राहत मिलेगी, बल्कि महंगाई में भी कमी आएगी. केंद्र ने बुधवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की, ताकि उपभोक्ताओं को ईंधन की रिकॉर्ड उच्च खुदरा कीमतों से राहत मिल सके. कई भाजपा शासित राज्यों के अलावा बिहार ने भी वैट दरों में कमी की जहां भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. इससे उपभोक्ताओं को और राहत मिली.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह किया ये ट्वीट

वहीं इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री @narendramodi के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा डीज़ल और पेट्रोल पर Excise Duty घटाकर, उनकी क़ीमतों में क्रमशः 10 रुपये और 5 रुपये की कटौती कर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी गई है. मैं इस निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं.’

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मोदीजी द्वारा लिया गया यह निर्णय, आम आदमी की जेब पर पड़ने वाले बोझ को न केवल हल्का करेगा बल्कि महंगाई पर भी क़ाबू रखने में बड़ा सहायक सिद्ध होगा. यह निर्णय अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा. जनहित में लिए गए इस साहसिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्रीजी को हार्दिक धन्यवाद.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here