लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिले अमिताभ बच्चन

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में दुनिया के दो महान खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लियोनल मेसी आमने-सामने हुए। फ्रांस के क्लब पीएसजी का मुकाबला सऊदी अरब के दो क्लब अल-नस्र और अल हिलाल को मिलाकर बनी टीम रियाद इलेवन से हुआ। इस मैच के शुरू में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आए। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों से हाथ मिलाए। वह मुख्य अतिथि के रूप में वहां मौजूद थे। 

अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर और फिर फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे से हाथ मिलाया। इनदोनों के बाद लियोनल मेसी का नंबर था। अमिताभ ने मेसी से हाथ मिलाया और कुछ सेकंड के लिए रुककर बात भी की। ऐसा लग रहा था कि वह मेसी को विश्व कप जीतने की बधाई दे रहे थे। अर्जेंटीना ने पिछले महीने फ्रांस को हराकर फीफा विश्व कप पर कब्जा किया था।

उसके बाद अमिताभ बच्चन पीएसजी के अन्य खिलाड़ियों से भी मिले। इनमें मोरक्को के अशरफ हकीमी, स्पेन के सर्जियो रामोस और ब्राजील के मार्किन्होस भी थे। मार्किन्होस पीएसजी के कप्तान हैं।

पीएसजी के खिलाड़ियों से मिलने के बाद अमिताभ रियाद इलेवन की ओर बढ़े। उन्होंने सबसे पहले कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो से हाथ मिलाया। वह रोनाल्डो से बात भी करते नजर आए। इस दौरान दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो के चेहरे पर मुस्कान भी आ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here