अमृतसर: एसीपी ईस्ट का नायब रीडर रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

विजिलेंस ब्यूरो ने सहायक पुलिस कमिश्नर (एसीपी) ईस्ट गुरप्रताप सिंह सहोता के नायब रीडर गुरदीप सिंह समेत दो लोगों को गुरुवार शाम रिश्वत के आरोपों में गिरफ्तार किया है। ब्यूरो को मिली शिकायत के बाद ट्रैप लगा कर नायब रीडर और एक प्राइवेट व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद केस दर्ज कर लिया है।

ब्यूरो के एसएसपी वरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें प्रताप सिंह निवासी सुच्चा सिंह ने संपर्क कर बताया कि उसके बेटे के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया था। एसीपी ईस्ट के नायब रीडर गुरदीप सिंह ने एक प्राइवेट व्यक्ति से मिलकर उक्त केस में समझौता करने के लिए उससे 15 हजार रुपये की मांग की। लेकिन बाद में आरोपियों ने 10 हजार रुपये में बात तय कर ली। जिसके बाद सुच्चा सिंह ने विजिलेंस ब्यूरो में संपर्क किया। शिकायतकर्ता द्वारा दी शिकायत के बाद मामले की जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगाकर एसीपी के नायब रीडर और एक प्राइवेट व्यक्ति को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here