अमृतसर: पुलिस ने 2 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

हरियाणा के करनाल जिले में पकड़े गए चाराें खालिस्तानी आतंकियों के तार तरनतारन के सरहदी गांव डल से जुड़ रहे हैं। सूचना मिली है कि पाकिस्तान में बैठे हरविंदर संधू उर्फ रिंदा ने तरनतारन के गांव डल के रास्ते हथियारों की खेप करनाल में पकड़े गए चारों आतंकियों तक पहुंचाई थी। पुलिस ने तरनतारन के इस सरहदी गांव डल के दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा की बात करें तो पहले वह गैंगस्टर था और फिर पाकिस्तान में शरण लेकर आतंकियों से जुड़ गया। रिंदा ने इसी का फायदा उठाया और पिछले लंबे समय से पंजाब के तस्करों को पैसे का लालच देकर आतंकी घटनाओं में संलिप्त कर रहा है। यही कारण है कि पिछले लंबे समय से हेरोइन की खेप के साथ-साथ पंजाब के बॉर्डर पर हथियार, हैंड ग्रेनेड, आरडीएक्स, डेटोनेटर और टिफिन बम बरामद हो रहे हैं। भारत-पाकिस्तान की सरहद पर बैठे तस्कर हेरोइन की खेप के साथ-साथ इन हथियारों की खेप को भी उठाते हैं और रिंदा की तरफ से बताई गई जगह पर छिपा आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here