अमरोहा: सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, केस दर्ज

अमरोहा में युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी सिपाही थाना रहरा के गांव रुस्तमपुर का रहने वाला है और वर्तमान में उसकी तैनाती जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ में है। युवती ने विवाह को लेकर बाराबंकी की एक सामाजिक संस्था द्वारा जारी प्रमाणपत्र भी दिखाया है।

थाना रहरा के गांव रुस्तमपुर निवासी फौजिंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है और उसकी तैनाती इन दिनों जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ में है। बताया जाता है कि उसका प्रेम प्रसंग थाना बछरायूं के एक गांव निवासी युवती के साथ चल रहा था। थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी सिपाही ने युवती के साथ शादी करने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। काफी समय तक शादी नहीं करने पर युवती ने सिपाही पर दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। बाद में उसके साथ बातचीत भी बंद कर दी। मामला संदिग्ध लगने पर युवती ने पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी।

शनिवार को परिजनों ने युवती को साथ लेकर सीओ अरुण कुमार सिंह से मुलाकात की। युवती ने बाराबंकी की एक सामाजिक संस्था द्वारा विवाह का प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत किया, इसमें दोनों का पता व फोटो भी हैं। सीओ ने थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही फौजिंद्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जानकारी बाराबंकी पुलिस को भी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here