वेश्या बनने से इनकार करने पर हुई अंकिता की हत्या, राहुल गांधी बोले- उत्तराखंड सरकार ने सबूत मिटाए

उत्तराखंड के एक रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 साल की अंकिता भंडारी की मौत को लेकर जांच जारी है। इस बीच अब कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि अंकिता इसलिए मर गई क्योंकि उसने वेश्या बनने से इनकार कर दिया था। एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस की विचारधारा पर सवाल उठाए और कहा कि वो महिलाओं को सेकेंड क्लास सिटिजन के तौर पर देखते हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस की विचारधारा रही है कि वो महिला को सेकेंड क्लास सिटिजन के तौर पर देखते हैं। कई बार आपने सुना होगा कि वो किसी महिला के साथ छेड़खानी के बाद यह कहते हैं कि उसके साथ छेड़कानी में उसी की गलती है। इसका सबसे शर्मनाक उदाहरण हाल ही में सामने आया है। मैं उत्तराखंड की बात कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आप लोगों को इसकी जानकारी है या नहीं?’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘एक भाजपा नेता जिनके बेटे होटल चलाते हैं वो एक युवा लड़की पर वेश्या बनने का दबाव बना रहे थे। जरा सोचिए, भाजपा के एक नेता का बेटा एक लड़की को वेश्या बनने के लिए उसपर दबाव बना रहा है। उसके Whatsapp पर मैसेज है जिसमें वो वेश्या बनने से इनकार करती है। वो लोग उसे 10,000-15,000 रुपये वेश्या बनने के लिए ऑफर करते हैं। जब हमारी बहन ने वेश्या बनने से इनकार कर दिया तब उसकी हत्या कर दी गई और उसकी लाश एक नहर में मिली है। बीजेपी भारत में ऐसे ही महिलाओं को ट्रीट करती है। इसपर कौन लेगा एक्शन? लोग खुद इसपर एक्शन लेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री क्या कर रहे? उन्होंने होटल को ध्वस्त कर सबूत को नष्ट कर दिया ताकि किसी को सबूत नहीं मिले। यहीं बीजेपी की सोच है।’

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बात

इधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए न्यायालय से ‘फास्ट ट्रैक अदालत’ गठित करने का अनुरोध किया है। यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के एक टवीट में धामी के हवाले से कहा गया, ” हमारी सरकार ने माननीय न्यायालय से अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इस हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का निवेदन किया है।”
     
एक रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीया अंकिता की हत्या से प्रदेश भर में उपजे गम और गुस्से के बीच मुख्यमंत्री ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी सरकार की है और इसलिए पिछले दिनों घटित दुखद घटना में सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी कर उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण का कार्य भी सरकार ने किया है।
     
धामी ने कहा, ” बेटी अंकिता को न्याय दिलाने हेतु हमने डीआईजी (उप महानिरीक्षक) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व मे एसआईटी (विशेष जांच दल)  का गठन किया है। एसआईटी हर पहलू की जांच करके सभी अपराधियों को कठोरतम सजा दिलवाने का कार्य करेगी।’ 

सबूतों का अध्ययन जारी

पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर में वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्यरत अंकिता की कथित रूप से रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता के साथ मिलकर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धकेलकर हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के  पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है जो पूर्व में दर्जाधारी राज्य मंत्री रह चुके हैं। घटना के सामने आने के बाद हालांकि, भाजपा ने आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। 

एसआईटी से मिली जानकारी के अनुसार, रिजॉर्ट में घटना के दिन ठहरने वाले अतिथियों की सूची प्राप्त करने सहित कई भौतिक साक्ष्य इकट्ठा कर लिए गए हैं जबकि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल, सीडीआर जैसे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का विश्लेषण और अध्ययन किया जा रहा है। प्रकरण के गवाहों और रिजॉर्ट के कर्मचारियों से भी पूछताछ जारी है।इसके अलावा, एसआईटी आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेने की कार्रवाई भी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here