अरुणाचल प्रदेश के बॉर्डर इलाकों में एक और हाइवे को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बताया कि केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश में महत्वकांक्षी फ्रंटियर हाइवे को मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट 6,621 करोड़ रुपये का है। इस प्रोजेक्ट के तहत नेशनल हाइवे 913 (फ्रंटियर हाइवे) के तहत आठ पैकेज का निर्माण किया जाएगा। इस फ्रंटियर हाइवे की कुल लंबाई 265.49 किलोमीटर होगी और इसकी मदद से सीमावर्ती इलाकों में पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। सामरिक रूप से भी यह हाइवे बेहद अहम होगा। 

सीमावर्ती इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि फ्रंटियर हाइवे के पैकेज एक, तीन और पांच के तहत हुरी-तालिहा सेक्शन का निर्माण किया जाएगा। वहीं दो पैकेज बिले-मिगिंग सेक्शन को कवर करेंगे। पैकेज दो और चार खारसांग-मियाओ-गांधीग्राम-विजयनगर सेक्शन और पैकेज एक बोमडिला-नाफ्रा-लाडा सेक्शन पर फोकस किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस हाइवे के निर्माण से सीमाई इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और राज्य का सामाजिक-आर्थिक विकास भी होगा। इससे सीमाई इलाकों में पलायन भी रुकेगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
गडकरी ने बताया कि इस हाइवे के निर्माण से अरुणाचल प्रदेश के बॉर्डर इलाकों में जहां सड़कों का बुनियादी ढांचा तैयार होगा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी। साथ ही विभिन्न रिवर बेसिन तक भी पहुंच बढ़ेगी और कई हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स को विकसित करने का रास्ता साफ होगा। इस हाइवे के निर्माण से अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य के सीएम पेमा खांडू ने भी हाइवे को मंजूरी मिलने पर खुशी जताई और कहा कि यह राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर करने में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही इससे सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और नौकरी के अवसर पैदा होंगे। सीएम ने हाइवे को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद भी दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here