राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कांग्रेस राज में डबल डिजिट में महंगाई थी

महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने हाल में ही सब्जियों और सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का हवाला दिया। इसको लेकर भाजपा की ओर से राहुल गांधी पर पलटवार किया गया है। भाजपा का साफ तौर पर कहना है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब महंगाई ज्यादा थी। आज महंगाई कम है। इतना ही नहीं, भाजपा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज भी मिल रहा है।

अनुराग ठाकुर का पलटवार

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल के ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 9 सालों में भारत लगातार आगे बढ़ा है। मैं राहुल गांधी को याद दिला दूं कि यह वह गठबंधन नहीं है जहां चारा घोटाले, नौकरी के बदले ज़मीन मांगने वाले एक साथ हों, भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें स्थान पर पहुंची है, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला है। उन्होंन कहा कि वे महंगाई की बात करते हैं कांग्रेस के कार्यकाल में डबल डिजिट में महंगाई थी यहां तो सिंगल डिजिट में भी आधी है। 

राहुल ने क्या कहा

राहुल ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा कि पूंजीपति और जनता से कर वसूलने वाले गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों को भूल गए हैं। टमाटर: ₹140 प्रति किलो, फूलगोभी: ₹80 प्रति किलो, तुअर दाल: ₹148 प्रति किलो, अरहर दाल: ₹219 प्रति किलो और रसोई गैस सिलेंडर ₹1100 से ऊपर। भाजपा सरकार संपत्ति बढ़ाने में लगी हुई है। गांधी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत देने के लिए गैस की कीमतें कम कीं, गरीबों के खातों में वित्तीय सहायता के लिए पैसे डाले। उन्होंने कहा कि नफ़रत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा – भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे। 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here