बिहार: भाजपा सांसद की फिसली जुबान, नीतीश को बता दिया प्रधानमंत्री

बिहार में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज है। विपक्षी एकता की बैठक के बाद तरह-तरह के दावे हो रहे हैं। इन सब के बीच भाजपा सांसद के मुंह से नीतीश कुमार के लिए प्रधानमंत्री शब्द निकल गया। फिलहाल इस को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जिसके मुंह से यह शब्द निकला है वह औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर रहे सुशील कुमार सिंह हैं। बिहार की राजनीति में इसके अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि भाजपा सांसद ने अपनी गलती को सुधारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। 

क्या है मामला

पटना और रांची के बीच शुरू की गयी वंदे भारत ट्रेन गया पहुंची थी। औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में गया जिले का एक हिस्सा शामिल है। इस दौरान सुनील कुमार सिंह भी वहां मौजूद रहे। सुशील कुमार सिंह ने इसके लिए ‘‘प्रधानमंत्री नीतीश कुमार’’ को धन्यवाद दिया। सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थान पर प्रधानमंत्री नीतीश कुमार कह देने की चूक वाला वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि इस वीडियो उन्हें कुछ सेकंड के भीतर ही अपनी गलती को ठीक करते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के साथ अपना बयान दोहराते हुए देखा जा सकता है। उसमें उन्हें भाजपा की गया जिला इकाई के प्रमुख प्रेम प्रकाश चिंटू के साथ खड़े देखा जा सकता है। 

कभी नीतीश के रहे हैं करीबी

संयोग से सिंह पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीबी सहयोगी थे। उन्होंने 1998 में पहली बार समता पार्टी के टिकट पर अपनी सीट जीती थी और 2009 में जदयू के उम्मीदवार के रूप में औरंगाबाद सीट से फिर विजयी हुए थे। नीतीश कुमार द्वारा पहली बार भाजपा से नाता तोड़ने के एक साल बाद सिंह लोकसभा चुनाव से पहले 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे। आजउक्त ट्रेन के मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों पर भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतिम पडाव पटना में स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्रेन का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here