दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से करीब 100 पेड़ गिरे

देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के साथ ही उत्तर भारत में कई जगहों पर सुबह-सुबह तेज रफ्तार की हवाओं और बारिश से मौसम ने जबरदस्त करवट ली है। हवा की रफ्तार खतरनाक होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं। जगह-जगह पेड़ गिरने से कई इलाकों में रास्ते अवरुद्ध हुए हैं।

इस दौरान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों पर भी असर पड़ा है। हवाई अड्डे ने एक सूचना जारी कर सभी यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी एयरलाइंस से संपर्क कर उड़ानों की ताजा जानकारी हासिल करें।

दरअसस मौसम विभाग ने कल ही अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था और कहा था कि अगले दो दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने कहा था कि अगले 24 घंटों में तामपान सामान्य से एक डिग्री कम रहेगा। लेकिन आज सुबह की बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान तीन डिग्री तक कम होकर 23.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here