सतीश मानशिंदे के साथ पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी भी रखेंगे आर्यन खान का पक्ष

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर अपना जवाब उनके (आर्यन) वकीलों को दे दिया है। जल्द ही इसे दाखिल कर दिया जाएगा। वकील सतीश मानशिंदे के साथ पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन का पक्ष रखेंगे। मुकुल रोहतगी के साथ आर्यन का पक्ष रखने वाली टीम में करंजावाला एंड कंपनी, सीनियर पार्टनर्स रूबी सिंह आहूजा और संदीप कपूर भी शामिल हो गए हैं। आर्यन केस में अमित देसाई, सतीश मानशिंदे, आनंदिनी फर्नांडिस, रुस्तम मुल्ला पहले से ही पैरवी कर रहे हैं। इस मामले की सुनवाई जस्टिस नितिन साम्ब्रे कर रहे हैं। आर्यन खान के लिए आज का दिन काफी अहम है क्योंकि शुक्रवार के बाद दिवाली की छुट्टियां हो जाएंगी। 


एनसीबी करेगी विरोध

एनसीबी आर्यन खान समेत अन्य सभी आरोपियों की जमानत का हाईकोर्ट में विरोध करेगी।  

बढ़ सकती हैं मुश्किलें

देखना होगा कि आखिर आर्यन खान मंगलवार को जेल से बाहर निकल पाते हैं या नहीं। अगर आज उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। कोर्ट 29 अक्टूबर, शुक्रवार तक खुला है। उसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी है। फिर दिवाली की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। हालांकि शनिवार को कोर्ट में केस की फाइलिंग तो होती है लेकिन सुनवाई का फैसला जज लें तो हो सकता है।

एनसीबी पर ही उठ रहे सवाल

दूसरी ओर अब इस मामले में एनसीबी पर ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वनखेड़े सोमवार की रात को दिल्ली पहुंचे हैं। वानखेड़े पर आर्यन खान को छोड़ने के लिए उगाही का आरोप है। ऐसी सुगबुगाहट थी कि एनसीबी की ओर से उन्हें तलब किया गया है लेकिन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इससे इनकार किया। वानखेड़े ने बताया कि वह दिल्ली किसी काम से पहुंचे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here