आरयू का अध्यक्ष बनते ही निर्मल चौधरी ने सचिन पायलट को बताया आदर्श

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने जीत का परचम लहराया है। जीतने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए निर्मल चौधरी ने कहा कि वे अपना आदर्श सचिन पायलट को मानते हैं। पायलट और मुकेश भाकर ने जो संघर्ष किया, उसका फल उन्हें नहीं मिला। लेकिन उनके सपोर्ट से ही उन्हें जीत मिली है। उन्होंने इस जीत के लिए सभी छात्रों को धन्यवाद दिया है।

बता दें कि प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के दौरान पुराना ट्रेंड बरकरार है। इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया है। छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी ने जीत दर्ज की है। निर्मल चौधरी ने NSUI से बागी उम्मीदवार मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को 1 हजार 465 वोट से हराया। निर्मल चौधरी को कुल 4 हजार 043 वोट और निहारिका को 2 हजार 578 वोट मिले हैं।

वहीं, तीसरे नंबर पर NSUI की रितु बराला रहीं। रितु को 2 हजार 010 वोट मिले। जबकि चौथे नंबर पर रहे ABVP के नरेंद्र यादव रहे, उन्हें 988 वोट मिले हैं। वहीं, महासचिव पद पर ABVP के अरविंद जाजड़ा ने जीत की दर्ज की है। निहारिका जोरवाल के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘हम हार गए, साथ देने वालों का धन्यवाद’। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here