पारिवारिक कारणों के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हुए आर अश्विन

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले से रविचंद्रन अश्विन बाहर हो गए हैं। निजी कारणों के चलते उन्होंने राजकोट में जारी मुकाबले से अपना नाम वापस लिया है। वह अब इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। अश्विन ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किए। उन्होंने जैक क्रॉली का विकेट चटकाया। इसी के साथ वह अनिल कुंबले के बाद सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।

बीसीसीआई ने की पुष्टि
अश्विन की अनुपस्थिति को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि पारिवारिक चिकित्सीय आपात स्थिति की वजह से वह इस टेस्ट टीम से तुरंत प्रभाव से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने कहा, “पारिवारिक चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण रविचंद्रन अश्विन तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम अश्विन का पूरा समर्थन करती है। बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना हार्दिक समर्थन देता है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और भलाई अत्यंत महत्वपूर्ण है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।”

सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने 98वें टेस्ट में 500वां विकेट लिया। कुंबले ने 105, वॉर्न ने 108 और मैक्ग्रा ने 110 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मामले में शीर्ष पर मुरलीधरन हैं। उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here