अतीक को 8 और अशरफ को 5 गोलियां लगी थीं: पोस्टमार्टम रिपोर्ट

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को पुलिस घेरे में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. वारदात को तीन युवकों ने अंजाम दिया, जो पत्रकार बनकर पुलिस के काफिले के नजदीक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं. ये बात अतीक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है.

दरअसल, रविवार दोपहर बाद अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया गया. जिसकी रिपोर्ट आने पर यह बात सामने आई कि शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां लगी हैं. वहीं अशरफ को 5 गोलियां लगी हैं. दोनों के शव पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिए गए हैं. अतीक और अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया है. इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. 

अतीक को कहां-कहां लगी गोलियां-

– एक सिर में
– एक गर्दन में 
– एक छाती में
– एक कमर में

अशरफ को कहां-कहां लगी गोलियां-

-एक गले में 
-एक बीच पीठ में 
-एक कलाई में 
-एक पेट में 
-एक कमर में 

तीन गोलियां अशरफ के शरीर के अंदर मिली हैं और दो आर पार हो गईं.

पोस्टमार्टम करने वाले पैनल में शामिल टीम के नाम-

1. डॉ दीपक तिवारी
2. डॉ बृजेश पटेल
3. रविंद्र सिंह (डिप्टी सीएमओ)
4. डॉ दिनेश कुमार सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, फॉरेंसिक)
5. वीडियोग्राफर- रोहित कनौजिया

बता दें कि अतीक और अशरफ प्रयागराज पुलिस की कस्टडी में थे. जिस वक्त उनकी हत्या की गई, उस वक्त उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था. उनके चारों ओर यूपी पुलिस के जवान भी मौजूद थे. इस दौरान जब मीडिया अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रही थी, तभी पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ 18 राउंड फायरिंग की. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here