आईपीएल 2023: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया. 16 अप्रैल (रविवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 186 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो ईशान किशन (58) और सूर्यकुमार यादव (43) रहे. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेली.

ईशान किशन और सूर्यकुमार की पारी कोलकाता के वेंकटेश अय्यर की इनिंग्स पर भारी पड़ गई. वेंकटेश ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार शतक (104) लगाया था. मुंबई की चार मैचों में यह दूसरी जीत है. वहीं कोलकाता की टीम ने कुल पांच मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन मैच गंवाने पड़े हैं.

186 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी शानदार रही. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्रीज पर उतरे रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच 4.5 ओवर्स में 65 रनों की पार्टनरशिप हुई. ईशान किशन काफी आक्रामक बैटिंग कर रहे थे, वहीं रोहित ने भी कुछ तगड़े शॉट्स लगाए. कोलकाता के इम्पैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा ने रोहित को कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप का अंत किया. रोहित ने 13 गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा.

रोहित के आउट होने के कुछ देर बाद ईशान किशन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड होने वाले ईशान ने 5 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 25 गेंदों पर 58 रन बनाए. ईशान के आउट होने के समय मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 87 रन था. यहां से तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 60 रनों की पार्टनरशिप हुई जिससे मुकाबला मुंबई की ओर झुक गया. तिलक वर्मा ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए जिसमें तीन चौका और एक छक्का शामिल रहा. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में ही नारायण जगदीशन (शून्य) का विकेट खो दिया. जगदीशन को कैमरन  ग्रीन ने ऋतिक शौकीन के हाथों कैच आउट कराया. दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (8) भी पावर प्ले में ही पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान नीतीश राणा (5) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. इस बीच वेंकटेश का बल्ला रन उगलता रहा.

वेंकटेशन ने अर्जुन तेंदुलकर पर चौका और छक्का लगाकर शुरुआत की और फिर ग्रीन की गेंद भी छह रन के लिए भेजी. उन्होंने डुआन जानसेन का स्वागत दो छक्कों से किया जिनमें से दूसरे छक्के से केकेआर का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. वेंकटेश ने ऋतिक शौकीन पर चौका जड़कर केवल 23 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की, इसमें ठाकुर का योगदान 13 रन था. इस बीच वेंकटेश ने रिले मेरेडिथ पर लगातार दो छक्के लगाए.

वह इसी गेंदबाज पर छक्का जड़कर 90 रन के पार पहुंचे. उन्होंने जानसेन की गेंद पर एक रन लेकर 49 गेंदों पर अपने करियर का पहला शतक पूरा किया, शतक पूरा करने के तुरंत बाद वेंकटेशन ने मेरेडिथ की गेंद पर शार्ट थर्ड मैन में कैच थमा दिया. वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए,  जिसमें छह चौके और 9 छक्के शामिल रहे.

जानसेन ने रिंकू सिंह (18) के रूप में आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया, मुंबई के गेंदबाजों ने रिंकू को खुलकर नहीं खेलने दिया. मुंबई के स्पिनरों शौकीन और पीयूष चावला ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवर्स में तूफानी बैटिंग करते हुए कोलकाता को 6 विकेट पर 185 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. रसेल 11 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here