दादरी पुलिस टीम पर हमला: सड़क के बीचोंबीच खड़ी गाड़ी को हटवाने पर उलझा चालक

चरखी दादरी के झोझूकलां थाना पुलिस की गश्त पार्टी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। हमले में तीन मुलाजिम घायल हो गए और उनमें से एक हेड कांस्टेबल को दादरी सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। हालांकि पुलिस टीम ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बाढड़ा डीएसपी देशराज ने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात झोझूकलां थाना पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। टीम जब रात करीब साढ़े 12 बजे चांगरोड के पास पहुंची तो सड़क के बीचोंबीच एक गाड़ी खड़ी मिली। गाड़ी में एक व्यक्ति और महिला सवार थी। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वो पति-पत्नी है। इतना ही नहीं गाड़ी चालक ने बताया कि वो सेना में तैनात है।

डीएसपी देशराज के अनुसार उक्त शख्स की गाड़ी सड़क के बीचोंबीच खड़ी होने के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बाधित थी। गश्त पार्टी ने उक्त व्यक्ति से जब गाड़ी हटाने को कहा तो वो कर्मचारियों से उलझ पड़ा। डीएसपी ने बताया कि खुद को सेना का जवान बताने वाले शख्स ने शराब पी हुई थी।

पास था आरोपी का गांव, बुलाए अन्य साथी
डीएसपी ने बताया कि शराब का सेवन किए हुए उक्त शख्स का गांव घटनास्थल के पास ही था। उसने फोन कर परिजन और ग्रामीण मौके पर बुला लिए। उन्होंने वहां आते ही टीम से मारपीट की और कर्मचारियों के मोबाइल भी छीन लिए।

तीनों कर्मचारियों को लगी चोट, एसची किया गया रेफर
डीएसपी ने बताया कि गश्त पार्टी में तीन कर्मचारी हेड कांस्टेबल मुकेश, एसपीओ कुलदीप व मनदीप शामिल थे। हमले में लगी चोटों के कारण तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से हेड कांस्टेबल मुकेश को रेफर किया गया।

गाड़ी से कुचलने का किया प्रयास
डीएसपी ने बताया कि परिजन मौके पर पहुंचने पर कार सवार ने पुलिस टीम पर हावी होने का प्रयास किया। बावजूद इसके पुलिस टीम ड्यूटी पर डटी रही। डीएसपी देशराज ने बताया कि आरोपी ने रोकने पर पुलिस कर्मचारियों को गाड़ी से कुचलने का प्रयास भी किया।

अधिकारी के अनुसार
रात साढ़े 12 बजे की ये घटना हैश्गश्त पार्टी में तीन मुलाजिम थे जिन्हें चोटें लगी हैं। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -देशराज, डीएसपी, बाढड़ा (चरखी दादरी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here