औरैया: जीजा-साली गोरखधाम एक्सप्रेस के आगे कूदे, शवों के हो गए चीथड़े-चीथड़े

औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में रिश्ते के जीजा-साली ने मंगलवार रात गोरखधाम एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे की जानकारी होने पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। बता दें कि युवक की 16 फरवरी को शादी होनी थी।

मंगलवार देर रात तकरीबन एक बजे दिल्ली की ओर नान स्टाप जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस के ड्राइवर ने रेलवे स्टेशन फफूंद पर सूचना दी कि एक युवक और युवती स्टेशन के आउटर पर इंजन के आगे कूद गए हैं। जीआरपी चौकी इंचार्ज जय किशोर ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

दोनों के शव के चीथड़े रेल ट्रैक और उसके आसपास पड़े थे, लेकिन शिनाख्त लायक कोई वस्तु नहीं मिली। आसपास के गांवों में गायब युवक-युवतियों के बारे में जानकारी की गई, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर शवों को पोस्टमार्टम हाउस स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना
सीओ औरैया प्रदीप कुमार ने थाना दिबियापुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर शवों की शिनाख्त के लिए प्रयास किए। जिले और आसपास के थानों को भी सूचना दी गई। सोशल मीडिया पर भी युवक-युवती के ट्रेन से कटने की जानकारी वायरल होने लगी।

परिजनों ने मोर्चरी पहुंचकर की शिनाख्त
दोपहर बाद पहुंचे परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शवों की शिनाख्त फफूंद क्षेत्र के गांव फतेह सिंह का पूर्वा निवासी ज्योति (19) पुत्री रमेश चंद्र पाल और युवक की शिनाख्त कृष्णा नगर दिबियापुर निवासी शनि कुमार (20) पुत्र सर्वेश कुमार के रूप में की है।युवक मूल रूप से अछल्दा के गांव मुहम्मदाबाद का रहने वाला था। मृतका ज्योति, मृतक शनि कुमार के ताऊ मुहम्मदाबाद निवासी मुकेश के बेटे मोहित की साली थी। मृतक फफूंद के कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था, जबकि मृतका इस वर्ष इंटर कर रही थी।

16 फरवरी को होनी थी युवक की शादी
युवक की शादी कानपुर देहात जिले के सिकंदरा से तय हो चुकी थी। आगामी 14 फरवरी को तिलक और 16 फरवरी को शादी थी। शादी की तैयारियों के बीच युवक की मौत से कोहराम मचा हुआ है। चर्चा रही कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या की है।

परिजनों ने प्रेम प्रसंग से किया इनकार
हालांकि युवक के पिता ने प्रेम प्रसंग की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि इतना बड़ा कदम उठाने से पहले दोनों बताते, तो दोनों के परिवार साथ में बैठकर समस्या का निदान करते। जीआरपी चौकी इंचार्ज जय किशोर के अनुसार बुधवार दोपहर में शिनाख्त के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here