MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने देश में लॉन्चिंग से पहले पहली बार अपनी आनेवाली 2022 Hector Facelift (2022 हेक्टर फेसलिफ्ट) एसयूवी का टीजर जारी किया है। 2022 MG Hector को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा और इसे भारत का सबसे बड़ा 14-इंच HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो भारत में पहली बार होगा। ब्रांड के मुताबिक, नेक्स्ट-जेनरेशन हेक्टर के इंटीरियर का कॉन्सेप्ट ‘लग्जरी की सिम्फनी’ पर आधारित है। जो भारत की सबसे बड़ी स्क्रीन के लिए एक सिनेमाई और इमर्सिव एक्सपीरियंस देता है।

भारत में वाहन निर्माता 10.4-इंच आकार तक के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन की पेशकश कर रहे हैं, जो एमजी हेक्टर की स्क्रीन को लॉन्चिंग के बाद सबसे बड़ा बना देगा। दूसरी ओर, टेस्ला जैसे वाहन निर्माता मॉडल के आधार पर 14 इंच से 17 इंच तक के आकार वाली स्क्रीन पेश करते रहे हैं।
MG Hector को भारतीय बाजार में साल 2019 में लॉन्च किया गया था। यह भारत की पहली कार थी जिसमें Gaana, Accuweather सहित कई इनबिल्ट एप की पेशकश की गई थी और इसने खुद को ‘भारत की पहली इंटरनेट कार’ के रूप में ब्रांड किया था। एमजी ने भारतीय बोलियों के अनुसार कई भाषाओं में वॉयस कमांड फंक्शन भी पेश किए। विज्ञापन

एमजी मोटर देश में MG Astor के लॉन्च के साथ मिड-साइज सेगमेंट में ADAS लेवल-2 फीचर्स की पेशकश करने वाला पहला वाहन निर्माता बन गया है। इसलिए नई Hector में भी ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, ऑटो पार्क असिस्ट जैसे समान एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम मिलने की संभावना है।

फेसलिफ्टेड MG Hector में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन जैसे समान पावरट्रेन ऑप्शन मिलने की संभावना है। पहला 143 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। मैनुअल ट्रिम 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध होगा। टर्बो डीजल 170 PS का पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनेरट करता है और सिर्फ 6-स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है।

MG Hector फेसलिफ्ट को पहले भारत में Wuling Almaz RS से प्रेरित एक्सटीरियर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। लुक और स्टाइल के लिहाज से, कुछ बदलावों को छोड़कर, जैसे कि नया फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, हेडलैम्प क्लस्टर, और फ्रंट बम्पर पर लाल हाइलाइट, यह काफी हद तक हेक्टर के जैसी दिखती है। साइड और रियर प्रोफाइल से, यह आउटगोइंग मॉडल के जैसी ही दिखती है। इसलिए, यह मानना गलत नहीं होगा कि एमजी भी हमारे बाजार में एक आकर्षक Hector RS (हेक्टर आरएस) लॉन्च करने पर विचार कर रही है।