भारत में वर्षों की प्रतीक्षा के बाद इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला आखिरकार देश में अपने संचालन की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी जुलाई में मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने की योजना बना रही है, जिसके बाद नई दिल्ली में दूसरा शोरूम खोला जाएगा। इसके साथ ही टेस्ला आधिकारिक रूप से दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में कदम रखेगी।
सूत्रों के मुताबिक, टेस्ला ने चीन से कारें और नीदरलैंड से चार्जिंग उपकरण, एक्सेसरीज़ और स्पेयर पार्ट्स भारत आयात किए हैं। कंपनी की लोकप्रिय मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव SUV चीन की फैक्ट्री से भेजी गई है और संभावना है कि शुरुआती चरण में भारत में इसी मॉडल को लॉन्च किया जाएगा।
एलन मस्क की भारत में रणनीति
दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क की कंपनी के लिए भारत एक बड़ा अवसर हो सकता है, विशेषकर ऐसे समय में जब यूरोप और चीन में बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन ऊंचे आयात शुल्क और स्थानीय उत्पादन की शर्तों के कारण रास्ता स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच अमेरिका में हुई मुलाकात के बाद इस दिशा में ठोस प्रगति हुई।
टेस्ला मॉडल Y की खासियतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में टेस्ला की मॉडल Y एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV है। यह वाहन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और लंबी दूरी तक चलने वाली बैटरी से सुसज्जित है, जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 526 किलोमीटर तक चल सकती है। मात्र 4.6 सेकंड में 0 से 96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने वाली यह SUV अधिकतम 200 किमी/घंटा की स्पीड तक जा सकती है।
कार में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, 15 स्पीकर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम, रियर डिस्प्ले, आठ कैमरे और कई उन्नत सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि भारत में इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।