अयोध्या: जेल में बने थैलों में भी मिलेगा श्रीरामलला का प्रसाद

श्रीराम लला का प्रसाद अब जेल में बने थैलों में भी देने की तैयारी है। फतेहपुर जेल की पॉलीथिन मुक्त पहल को देखते हुए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने जेल अधीक्षक को थैलों के निर्माण और आपूर्ति का संदेश भिजवाया है।

उल्लेखनीय है कि फतेहपुर जेल के अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने ट्रस्ट के पास बंदियों के हाथ से बने 1100 राम मंदिर छपे भगवा रंग के थैले भिजवाए थे। खान के अनुसार पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के तहत बंदियों ने इसे स्वयं तैयार किया है।

जेल का यह थैला ट्रस्ट महामंत्री को पसंद आया तो उन्होंने भुगतान के आधार पर और थैलों की मांग भिजवा दी। कारसेवकपुरम के कोष सहयोगी वीरेंद्र कुमार के अनुसार छपाई में थोड़ा संशोधन और आकार कुछ बड़ा करके इन थैलों का मांगपत्र भेजा गया है। इनको प्रसाद के निमित्त मंगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here