कैराना: सॉल्वर गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, छह पहले हो चुके अरेस्ट

शामली के कैराना में कोतवाली पुलिस ने सॉल्वर गैंग से जुड़े एक और सदस्य का गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व करने की योजना बनाने में संलिप्त बताया गया है। गैंग से जुड़े चार अभ्यर्थी व दो सॉल्वरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

बाताया गया कि बीती 18 फरवरी को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खुरगान बाईपास फ्लाईओवर के नीचे से उस्मान निवासी गांव मन्नामाजरा, शाहवेज निवासी गांव जहानपुरा, रिजवान निवासी गांव तितरवाड़ा व आसिफ निवासी गांव अलीपुर को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, फर्जी आधार कार्ड व मोबाइल बरामद हुए थे।

पुलिस ने बताया था कि आरोपियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा में सॉल्वर गैंग को छह-छह लाख रुपये में पेपर सॉल्व कराने के लिए ठेका दिया। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी परीक्षा से पहले ही की गई थी। मामले में पुलिस ने उपरोक्त चारों अभ्यर्थियों के अलावा दो सॉल्वर व उनके सरगना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में सॉल्वर दिलशाद अली निवासी गांव मामौर व अनीस निवासी गांव सहपत को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान पुरूषोत्तम निवासी गांव सहपत का नाम सामने आया था, जिसे गुरुवार को नगर की तितरवाड़ा चुंगी से गिरफ्तार कर लिया गया है। सॉल्वर गैंग का सरगना अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here