बागपत: निकाय चुनाव में फर्जी आधार कार्ड से वोट बनाने का भंड़ाफोड़

निकाय चुनाव से पहले बागपत में जनसेवा केंद्र पर फर्जी आधार कार्ड के सहारे वोट बनाने का भंड़ाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक जनसेवा केंद्र पर छापा मारा, जहां सैंकड़ों बने व अधूरे अधार के साथ ही वोटर कार्ड मिले हैं। पुलिस ने जन सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, एक अन्य जनसेवा केंद्र संचालक पर भी फर्जी वोट व अन्य कागज बनाने के मामले में कार्रवाई की तैयारी है। 

एसपी नीरज कुमार जादौन के अनुसार, कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कोर्ट रोड पर दानिश जनसेवा केंद्र पर नगर निकाय चुनाव को देखते हुए लोगों के फर्जी आधार कार्ड व फर्जी वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड बनाकर अपने पास रखे हुए है। पुलिस ने छापा मारा तो वहां से काफी खाली व बने हुए आधर कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड बरामद हुए है।

एसपी के अनुसार उन सभी को निकाय चुनाव के लिए फर्जी वोट बनाने व चुनाव में वोट डालने में इस्तेमाल करने के लिए रखा हुआ था। उस जन सेवा केंद्र का मालिक कोर्ट रोड पर सोनीपत बस स्टैंड के पास रहने वाला दानिश है। उसके लिखाफ कस्बा चौकी प्रभारी विनोद कुमार की तरफ से धोखाधड़ी का मुकदमा कराया गया है।

यह सामान हुआ बरामद
भारत सरकार व आयकर विभाग लिखे सात पैन कार्ड ब्लैंक, चार प्रिंट हुए पैन कार्ड, 12 पीवीसी कार्ड ब्लैंक, 20 वोटर कार्ड बने हुए, भारत सरकार के लोगो लगे व निर्वाचन क्षेत्र लिखे 19 वोटर कार्ड अधूरे, 9 आधार कार्ड अधूरे बने, आधार कार्ड लिखे हुए 38 पीवीसी कार्ड ब्लैंक, 27 आधार कार्ड अलग-अलग लोगों के बने हुए बरामद हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here