बहादुरगढ़: तीन मजदूरों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत

बहादुरगढ़ में आसंडा गांव में खेतों से काम निपटाकर वापस घर जा रहे तीन मजदूरों को कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रोहतक पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को वारिसों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप कुमार पुत्र बिंदेश्वर राम निवासी कल्याण पट्टी, थाना सुरसंड जिला सीतामढ़ी बिहार ने बताया कि वह खेतों में फसलों को काटने का काम करता है। वह और उसके गांव के रहने वाले उमेश, सिकंदर, शंकर, लालबाबू, चंदूराम, अमीरी लाल, रामइकबाल राम, झभसी राम, इंद्रीश राइन, जमील राइन व पप्पूराम एक सप्ताह पहले आसंडा गांव के निवासी राकेश पुत्र दीपचंद के पास धान की कटाई की मजदूरी के लिए आए थे। सभी राकेश के खेतों में बने कमरे में ही रहते हैं। 28 अक्तूबर की शाम करीब साढ़े 4 बजे वे धान की कटाई करने के बाद वापस अपने कमरे की तरफ जा रहे थे। वे सोनीपत-झज्जर मार्ग पर आसंडा गांव के बाईपास पर बने सौरभ ढाबा की तरफ चले। 

उन्होंने बताया कि उमेश, सिकंदर, शंकर, लालबाबू सड़क के साइड में कच्चे में सबसे आगे चल रहे थे। जबकि उनसे पीछे चंदूराम (26) पुत्र सिफलराम निवासी सीतामढ़ी बिहार, अमीरी लाल (45) पुत्र सिंघेसर राम और रामइकबाल राम पुत्र फेकूराम चल रहे थे। इंद्रीश राइन, पप्पूराम सौरभ ढाबा के आगे खेत मालिक राकेश के साथ ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान सोनीपत की तरफ से एक कार चालक ने लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाते हुए चंदूराम, अमीरी लाल और रामइकबाल राम को पीछे से टक्कर मार दी। तीनों दूर जा गिरे। इनमें से चंदूराम और अमीरी लाल की मौत हो गई। जबकि रामइकबाल राम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देखकर सभी दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम हुआ और परिजनों को सौंप दिया गया।

हादसा होने के बाद रुकी कार
आसंडा गांव के नजदीक हुए हादसे के बाद कार भी रुक गई। कार चालक भी उतरकर मजदूरों के पास आया। प्रदीप के पूछने पर कार चालक ने अपना नाम अजय कुमार रैना निवासी कृष्णा नगर मिरान साहिब जम्मू बताया। इसके बाद कार चालक अपनी गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here