लुधियाना: आपस में भिड़े दो गुट, एक दूसरे पर जमकर चलाई लाठियां

लुधियाना में सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें कुछ युवक रंजिश के चलते पहले गालियां देने लगे और फिर देखते ही देखते एक दूसरे पर ईंट पत्थर और डंडे लाठिया बरसाने लगे। कुछ युवक तो जान बचाने के लिए इधर उधर भागते रहे।

वीडियो टेक्सटाइल कालोनी की बताई जा रही है। पहले बताया गया कि यह वीडियो मोती नगर इलाके में आने वाली टेक्सटाइल कालोनी की है, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि यह मेहरबान इलाके की टेक्सटाइल कालोनी की है। इसके बावजूद दोनों थानों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

युवकों के बीच कहासुनी के दौरान एक दूसरे को धमकियां दी गई। जिसके बाद एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर पत्थर से हमला कर दिया और फिर लाठियां डंडे एक दूसरे पर बरसाने लगे। ईट पत्थर चलते ही आस-पास के लोग अंदर घुस गए। उसके बाद युवक काफी समय तक झगड़ा करते है और एक दूसरे को धमकियां दे चले जाते है। यह सारा वाकया किसी प्रत्यक्षदर्शी की तरफ से कैमरे में कैद कर लिया गया।

इसके बाद उक्त वीडियो काफी वायरल हुआ। शहर में चर्चा रही कि यह वीडियो टेक्सटाइल कालोनी की है। जब इस बारे में थाना मोती नगर के इंचार्ज इंस्पेक्टर संजीव कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेहरबान के अधीन आने वाली टेक्सटाइल कालोनी का है। वह अपने तौर पर जांच कर चुके है। यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है। जब थाना मेहरबान के एसएचओ सब इंस्पेक्टर दविंदर कुमार ने बताया कि वीडियो उनके ही इलाके का बताया जा रहा है। मुलाजिम जांच के लिए गए थे, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। कोई शिकायत भी नहीं आई है। जैसे ही कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here