बाहुबली भी जेल में आम कैदी की तरह जमीन पर सो रहे: कारागार मंत्री

हाथरस में प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि अब बाहुबली भी आम कैदी की तरह जेल में रह रहे हैं और जमीन पर सो रहे हैं। यह मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में हुआ है। पहली बार अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज में नारे लगे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कोई बाहुबली हो या पेशेवर अपराधी, उसे कानून व्यवस्था का अहसास कराया गया है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि न्यायालय का निर्णय को सबको मानना चाहिए। 

वह चंदपा क्षेत्र के गांव चुरसैन में अमर उजाला जुनून खेल का कार्यक्रम के तहत आयोजित दंगल का उद्घाटन करने आए थे। इस दौरान वह अमर उजाला से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने अपने विभाग व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि प्रदेश में जिन कारागारों में जिन महिलाओं के साथ बच्चे हैं, उनके लिए 55 जेलों में शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क बनवाए हैं। जेल मैनुअल जो बहुत पुराने समय का था, उसमें बदलाव किए गए हैं। कारागार मंत्री ने कहा कि वह कैदियों के साथ संवाद करते हैं। 

अब तक 45 जिलों में संवाद कर चुके हैं। कैदियों में 80 प्रतिशत 40 वर्ष का युवा जेल में है। उनके साथ संवाद करके उन्हें यह अहसास कराया जाता है कि आप के जेल में आने के बाद आपका परिवार किस परिस्थिति से गुजरता है। जब इन युवा कैदियों को यह अहसास कराया जाता है, तब वह संकल्प लेते हैं कि जेल से बाहर जाने के बाद दोबारा कोई गलती नहीं करेंगे और जेल में नहीं आएंगे। सुधारात्मक और मानवीय दृष्टि से काम किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि पहले आजीवन कारावास की सजा में पहले सजा पूरी करनी होती थी और फिर 60 साल की बंदिश पूरी करनी होती थी। अब वह खत्म हुई है। उन्होंने कहा कि हाथरस जिले में जल्द ही कारागार का निर्माण होगा। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इस मौके पर जितेंद्र प्रधान, अशोक गोला, मुश्ताक, कन्हैया सेठ, अरविंद दिवाकर, इब्राहिम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here