स्वतंत्रता दिवस पर बिहार में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक

बिहार में बदली राजनीतिक परिस्थितियों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। आरजेडी के साथ बनी नीतीश सरकार ने राज्य में 15 अगस्त को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आदेश जारी किया है कि 15 अगस्त के मौके पर राज्य में कही भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस आदेश के बाद बीजेपी ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने कहा है कि तो क्या मातम मनाना है। 

नीतीश सरकार ने जारी किया पत्र
बता दें कि बिहार सरकार ने 12 अगस्त को सभी जिला अधिकारियों को पत्र जारी करके आदेश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य में कही भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। सरकार ने इसके पीछे कोरोना के बढ़ते मामलों का तर्क दिया है। वहीं, राज्य में सरकार बदलने से पहले 15 अगस्त के मौके पर राज्य में कार्यक्रमों को कराने के लिए भी आदेश जारी हुआ था। 

बढ़ रही दोनों के बीच तल्खी
राज्य में नीतीश सरकार में उनके साथी के बदलते ही बहुत कुछ बदल गया है। बीजेपी के सहयोग से लिए गए कई आदेशों को अब नीतीश कुमार खारिज कर रहे हैं या बदल रहे हैं। ये आदेश भी उनमें से एक है। भाजपा-जेडीयू सरकार ने स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का आदेश दिया था, लेकिन 10 अगस्त को जैसे ही सरकार में उलटफेर हुआ तो अब नीतीश कुमार पुराने आदेशों को बदल रहे हैं। इसी बाबत नीतीश कुमार ने पत्र जारी करके ये आदेश दिया है। वहीं, भाजपा ने इसे लेकर जेडीयू-आरजेडी सरकार पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा है कि ‘तो क्या बिहार में शराब से मरने वाले लोगों या पीअफआई मामले पर मातम मनाना है।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here