चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज ‘गोल्डन ज्वाइंट’ बनकर तैयार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज ‘गोल्डन ज्वाइंट’ बनकर तैयार हो गया है। ऐसे में इस ब्रिज को तैयार करने वाले कर्मचारियों ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे जलाए। गोल्डन ज्वाइंट ब्रिज तैयार होने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में रेलवे ब्रिज पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि स्थानीय लोग इसका लाभ उठाएं। जैसे ही यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ, हमें काम करने का मौका मिला। पर्यटन बढ़ेगा और हम और अधिक कमा सकेंगे। अब इस क्षेत्र में व्यापक विकास की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर कर्मचारियों ने तिरंगा फहराया और जश्न मनाने के लिए पटाखे जलाए।

कोंकण रेलवे के अध्यक्ष और एमडी संजय गुप्ता ने बताया कि यह एक लंबी यात्रा रही है। ‘गोल्डन ज्वाइंट’ शब्द सिविल इंजीनियरों द्वारा गढ़ा गया था… यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। आपको बता दें कि यह ब्रिज एफिल टावर से तकरीबन 35 मीटर ऊंचा है। इसके आर्क की चिनाब नदी के जलस्तर से ऊंचाई 359 मीटर की है। इस ब्रिज को एफकॉन्स ने बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here