गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध फिलहाल रहेगा जारी: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत को अपने घरेलू बाजार के लिए खाद्यान्न की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए यह प्रतिबंध जारी रखना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद शुरू हो गई है और खरीद के पहले सप्ताह के आंकड़े ‘बहुत’ संतोषजनक हैं। “मैं विश्वास कर करता हूं कि बेमौसम बारिश के बावजूद हमारे पास अच्छी फसल होगी … हमारा मानना है कि हमें भारतीय बाजार के लिए पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी और एक बार खरीद की अवधि समाप्त होने के बाद,यह महत्वपूर्ण होगा कि देश में मुद्रास्फीति भी नियंत्रित हो।” ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहे।” खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री ने रोम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ये बातें कही।

पीयूष गोयल भारत और इटली के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए नेताओं व व्यवसायों से मिलने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रोम पहुंचे हैं। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गेहूं उत्पादक भारत ने बढ़ती घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों के तहत मई 2022 में गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अशोक के मीणा ने हाल ही में कहा था कि इस साल अनुमानित रूप से गेहूं का उच्च उत्पादन भारतीय बाजार में सरकारी खरीद और सामान्य खपत दोनों के लिए पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here