सहारनपुर: तीन क्विंटल डोडा पोस्त के साथ दबोचे शातिर

सहारनपुर में थाना सरसावा पुलिस ने डोडा पोस्त बेचने वाले दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सगे भाई ढाबा संचालक हैं, जिनके पास से तीन क्विंटल डोडा पोस्त, कार और स्कूटी बरामद हुई है। आरोपी डोडे का चूर्ण बनाकर बेचते थे।

एसपी देहात सागर जैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना सरसावा पुलिस ने गांव जलालपुर से ढाबा संचालक राजेंद्र उर्फ बबलू, उसके भाई जोगेंद्र निवासी जलालपुर और इनके ढाबे पर काम करने वाले मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से तीन क्विंटल डोडा पोस्त, एक कार, एक स्कूटी, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दो मिक्सर ग्राइंडर, तीन स्टील के जार बरामद हुए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सरसावा क्षेत्र में अंबाला हाईवे पर उनका ढाबा है। डोडे का चूर्ण बनाकर उनके पैकेट बनाकर वह ट्रक चालकों को बेचते थे। सलीम उनके ढाबे पर काम करता है, जो इस काम उनकी मदद करता था।

12 लाख है डोडा-पोस्त की कीमत
पुलिस का दावा है कि आरोपियों से बरामद डोडा-पोस्त कीमत 12 लाख रुपये है। आरोपी लंबे समय से डोडा-पोस्त बेच रहे थे। आरोपियों में राजेंद्र बीए पास है, जबकि जोगेंद्र ने कक्षा 12 तक पढ़ाई की है और मोहम्मद सलीम अनपढ़ है।

झारखंड़ से आता था डोडा
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि प्रवीण निवासी गांव मंगलोरा थाना झिंझाना जनपद शामली और संजय निवासी गांव दूभर थाना तीतरो से वह डोडा खरीदते थे। प्रवीण व संजय झारखंड से डोडा खरीदकर लाते थे। एसपी देहात ने बताया कि प्रवीण और संजय की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here