छठ पर्व पर शराब की बिक्री पर रहे प्रतिबंध, दिल्ली कांग्रेस चीफ की केजरीवाल से मांग

दिल्ली के उपराज्यपाल ने यमुना किनारे छठ पूजा के लिए बनाए जा रहे घाटों पर पूजा करने की मंज़ूरी दे दी है. इसके साथ ही उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि पूजा के लिए साफ़-सफाई और पानी सुनिश्चित किया जाए. उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी दिल्ली की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक़ उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने और गलत प्रचार प्रसार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जब पूजा को मंज़ूरी नहीं मिली तो उसका इस तरीक़े से लोगों के बीच प्रचार क्यों किया गया. इस संबंध में उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री को आगाह किया है.

उपराज्यपाल ने आपत्ति जतायी है कि पूजा कुछ चुने हुए घाटों पर होनी थी लेकिन जिस तरीक़े से अरविंद केजरीवाल की तरफ़ से कहा गया उससे ये संदेश गया कि यमुना पर कहीं भी पूजा की जा सकती है. उपराज्यपाल ने राजस्व और पर्यावरण मंत्रालय को भी निर्देश दिया है कि वे यमुना किनारे NGT के आदेशों का सख़्ती से पालन कराएं.

यमुना की सफाई के लिए एनजीटी को क्या निर्देश दिए गये?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी के किनारे छठ पूजा के आयोजन के लिए अनुमति दी थी. जिसके बाद सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये थे कि यमुना नदी में कोई भी प्रदूषणकारी सामग्री विसर्जित न हो, इसके लिए अतिरिक्त उपाय किये जायें. एनजीटी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित करने के लिए साइट पर बैनर, पोस्टर, ऑडियो संदेश, सीसीटीवी की तैनाती सहित सभी उपाय करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली में कितनी जगहों पर मनाया जाएगा छठ का त्योहार?
प्रदूषण की संभावना को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा इससे पहले, यमुना नदी के पास पूजा घाटों के निर्माण और ऐसे घाटों पर भक्तों द्वारा चढ़ाए जाने वाले सामग्री के बारे में चिंता व्यक्त की थी. छठ पूजा का त्योहार पारंपरिक रूप से दिल्ली में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here